मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकल में लगाए गए विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और 101 अन्य लोग घायल हो गए थे। विशेष अदालत ने मामले के सभी 7 आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं हैं।ALSO READ: मालेगांव ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद बरी, फैसला सुन रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्या कहा?
आतंकवाद भगवा न कभी था, न है और न कभी होगा : फडणवीस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 'आतंकवाद भगवा न कभी था, न है और न कभी होगा।'
आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा!#MalegaonVerdict
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि उनकी पार्टी एनआईए अदालत के फैसले का स्वागत करती है जिसमें ठाकुर और पुरोहित समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। ALSO READ: मालेगांव ब्लास्ट : हादसे से फैसले तक कब क्या हुआ?आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा!#MalegaonVerdict
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 31, 2025
हेगड़े ने दावा किया कि हम इस फैसले से बहुत खुश : हेगड़े ने दावा किया कि हम इस फैसले से बहुत खुश हैं। यह कांग्रेस पार्टी की नापाक चाल थी जिसने उन्हें फंसाया और अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए 'हिन्दू आतंकवाद' शब्द भी गढ़ा। उनका पर्दाफाश हो गया है। हेगड़े ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि कोई भी हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता और यह बात सही साबित हुई है।ALSO READ: मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दुत्व को आतंकवादी करार दिया गया और भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। उन्होंने दावा किया कि अध्यात्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल