बरेली में हुआ था ये हाई-प्रोफाइल मामला, जहां फरवरी महीने में दानिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड हर्षित यादव के लिए कथित तौर पर धर्म बदलकर राधा बन शादी की थी। लेकिन अब ये लड़की घर लौट आई है और उसने सारे दावों को झुठला दिया है। दानिया का कहना है कि वो पिछले 6 महीनों से सिर्फ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, न तो उसने कोई धर्म बदला और न ही कोई फेरे लिए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, वो सब फिल्मी स्टाइल के फेक थे।

अब घर लौटने के बाद दानिया ने इस पूरे ड्रामे का ठीकरा अपनी सौतेली मां के सिर फोड़ दिया है। उसका आरोप है कि सौतेली मां ने ही ये सारी साजिश रची थी। ये मामला यूपी के बरेली का है, जहां शुरू में ये लव जिहाद जैसा लग रहा था, लेकिन अब लड़की के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। क्या ये सिर्फ पारिवारिक झगड़ा है या कुछ और? पुलिस जांच में क्या निकलेगा, ये देखना बाकी है।
You may also like
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14ˈ पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
ट्रंप के लिए अलास्का में पुतिन से मुलाकात 'शतरंज का खेल,' बोले- 25 फीसदी सफलता की उम्मीद
'नया भारत' संकल्प के साथ देश मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस, सफाईकर्मी और सरपंच लाल किले पर विशेष अतिथि
चमत्कार कर गए लुटेरे बिना तोड़फोड़ किए ATM से 5 लाख किए साफ, सब हैरान