सीतापुर जेल में करीब 23 महीने गुजारने के बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे हैं। रामपुर पहुंचे आजम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव के उस सुनहरे दौर को याद किया, जब वो सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे। उनके किस्से सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे!
नेताजी का गरीबों से खास जुड़ावआजम खान ने मुलायम सिंह यादव के आम लोगों और गरीबों से जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “वो एक अलग किताब थे, एक अलग इतिहास थे। कोई उनके जैसा नहीं हो सकता।” उन्होंने बड़े ही शालीन अंदाज में बताया कि मुलायम सिंह के साथ उनका रिश्ता कितना गहरा था। आजम ने कहा, “हम अक्सर नेताजी से जिद करते थे, और वो हमारी जिद मान भी लेते थे। उन्होंने मेरी आदत ही खराब कर दी थी।”
इस्तीफे का वो मजेदार किस्साआजम ने मुलायम सिंह के साथ अपने रिश्ते का एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, “हमारी जेब में हमेशा इस्तीफा तैयार रहता था। हर रोज हम इस्तीफा लेकर नेताजी के पास पहुंच जाते थे।” एक बार मुलायम सिंह आजम की इस आदत से इतने तंग आ गए कि उन्होंने उनका इस्तीफा रख लिया और घंटी बजाकर अपने पीए को बुलाया। आजम ने बताया, “नेताजी ने पीए से कहा कि गवर्नर से टाइम लो। मैंने पूछा, कोई खास बात? तो नेताजी बोले, ‘तुम्हारे रोज-रोज के इस्तीफों से मैं तंग आ गया हूं। आज सरकार से ही इस्तीफा दे दूंगा।'” यह सुनते ही आजम घबरा गए, लिफाफा उठाया, उसे टुकड़े-टुकड़े किया और बोले, “हम जा रहे हैं!”
कैबिनेट में आजम का रुतबाआजम खान ने अपने रुतबे का जिक्र करते हुए कहा कि मुलायम सिंह के सामने कोई उनकी बुराई करने की हिम्मत नहीं करता था। उन्होंने बताया, “अगर मैं दौरे पर होता और चार घंटे लेट पहुंचता, तो कैबिनेट की मीटिंग मेरे पहुंचने के बाद ही शुरू होती थी। अगर मैं नहीं जाता, तो मीटिंग होती ही नहीं थी।” आजम ने एक और किस्सा सुनाया, “मैंने शुगर मिल के लिए प्रस्ताव रखा तो सबने कहा कि हमारे इलाके में भी मिल बननी चाहिए। मैंने साफ कहा कि पहले मेरा प्रस्ताव पास होगा, वरना मैं आत्मदाह कर लूंगा।”
मुलायम सिंह का नंगे पांव पीछे आनाआजम ने एक और दिलचस्प वाकया साझा किया। उन्होंने कहा, “एक बार मैं गुस्से में निकल पड़ा और बोला कि इस्तीफा दे दूंगा। मुलायम सिंह नंगे पांव मेरे पीछे दौड़े। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं करना चाहिए। यही लोग तुम्हारा प्रस्ताव पास करेंगे। मुझे बात तो करने दो।'” आजम ने भावुक होते हुए कहा, “मुलायम सिंह मेरे लिए आशिक और माशूक थे। वो अब नहीं रहे।”
मुलायम का मजेदार जवाबआजम ने एक और किस्सा सुनाया, “मैंने एक बार मजाक में नेताजी से कहा कि काश आप मुसलमान होते। इस पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘अरे, मैं तो मुसलमान ही हूं।’ फिर हंसते हुए बोले, ‘क्या तुम इसलिए कह रहे हो कि मैं मुसलमान होता तो कैसा होता?’ मैंने कहा, ‘नहीं, आप एक अच्छे हिंदू हैं, और हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं।'”
आजम खान के ये किस्से मुलायम सिंह यादव के साथ उनके अनोखे रिश्ते को दर्शाते हैं। उनके इस इंटरव्यू ने एक बार फिर सपा के उस सुनहरे दौर को जीवंत कर दिया, जब मुलायम सिंह और आजम खान की जोड़ी यूपी की सियासत में छाई हुई थी।
You may also like
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रियों ने दी विजयादशमी पर शुभकामनाएं
हिरासत में युवक की मौत: चार दिन से जारी धरना समझौते के बाद समाप्त
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
शारदीय नवरात्र का समापन, पूरे नौ दिन देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
दशहरा पर शिवसेना की दो बड़ी रैलियाँ: राजनीतिक माहौल में शक्ति प्रदर्शन