Best T20 Spinner : क्रिकेट की दुनिया में स्पिन गेंदबाजों की चमक हमेशा से चर्चा में रहती है। आजकल कई शानदार स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाते हैं, लेकिन सवाल वही पुराना है—सबसे बेस्ट स्पिनर कौन? अगर आपके मन में भी यही सवाल घूम रहा है, तो अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इसका जवाब दे दिया है। cricinfohindi ने 26 साल के इस धुरंधर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें राशिद से मौजूदा समय के बेस्ट टी20 स्पिनर को चुनने को कहा गया। तो चलिए, जानते हैं कि राशिद ने किसे चुना और कैसे हुआ ये रोमांचक मुकाबला!
चहल की धमाकेदार शुरुआतसबसे पहले राशिद से पूछा गया कि मौजूदा समय का बेस्ट टी20 स्पिनर कौन है? सवाल में दो नाम सामने आए—टीम इंडिया के स्टार युजवेंद्र चहल और पाकिस्तान के इमाद वसीम। राशिद ने बिना देर किए चहल का नाम लिया। इसके बाद चहल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा से हुआ। यहां भी राशिद ने चहल पर ही भरोसा जताया। फिर बारी आई इंग्लैंड के आदिल रशीद की। इस बार भी राशिद ने चहल को ही चुना। चहल की शानदार फॉर्म और उनकी फिरकी का जादू राशिद को भी भा गया!
चहल का जलवा बरकरारमुकाबला आगे बढ़ा और अब चहल का सामना भारत के ही वरुण चक्रवर्ती से हुआ। राशिद ने फिर से चहल को चुना। इसके बाद चहल की टक्कर वेस्टइंडीज के अकील हुसैन से हुई। यहां भी राशिद ने चहल के साथ ही कदम बढ़ाया। फिर बारी आई भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की। लेकिन राशिद का दिल चहल पर ही अटका रहा। चहल की लगातार जीत से साफ था कि राशिद उनकी गेंदबाजी के कायल हैं।
इमरान ताहिर ने बदला खेलजब चहल का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर से हुआ, तब राशिद ने पहली बार अपना रुख बदला। उन्होंने चहल को पीछे छोड़ते हुए ताहिर को चुना। इसके बाद ताहिर का सामना पाकिस्तान के शादाब खान से हुआ। राशिद ने बिना हिचकिचाहट ताहिर को ही आगे बढ़ाया। फिर ताहिर की भिड़ंत अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान से हुई। यहां राशिद ने अपने हमवतन को छोड़कर ताहिर पर भरोसा जताया।
नरेन ने मारी बाजीअब बारी थी ताहिर और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के बीच मुकाबले की। इस बार राशिद ने ताहिर को पीछे छोड़कर नरेन को चुना। इसके बाद नरेन का सामना बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से हुआ, जहां राशिद ने फिर नरेन को ही तरजीह दी। फिर दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के साथ भी नरेन का मुकाबला हुआ, और हर बार राशिद ने नरेन को ही चुना।
राशिद खान बने नंबर 1आखिरी और सबसे बड़ा मुकाबला था सुनील नरेन और खुद राशिद खान के बीच। यहां राशिद ने बिना किसी हिचक के खुद को चुना। जी हां, राशिद खान ने साफ कर दिया कि मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्पिनर कोई और नहीं, बल्कि वो खुद हैं! अपनी शानदार फिरकी और चतुराई से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले राशिद ने ये साबित कर दिया कि वो क्यों दुनिया के टॉप स्पिनरों में शुमार हैं।
You may also like
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट नेˈ सुनाया बड़ा फैसला
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे कीˈ जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
बच्चों के गले में फंसी चीजें निकालने के घरेलू उपाय
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती हैˈ ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें -ˈ जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन