हरियाणा के कैथल शहर में एक बड़ा मामला सामने आया है। ढांड रोड पर बने बेस्ट होटल में बाहर से महिलाओं और युवतियों को बुलाकर अनैतिक काम करवाने का धंधा चल रहा था। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई महिला थाने की एसएचओ ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर कराई।
होटल के मालिक पुनीत, जो छत्ता लक्ष्मण मोहल्ला का रहने वाला है, के खिलाफ अनैतिक काम करवाने से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि सोमवार को महिला थाने की टीम ने ढांड रोड वाले इस होटल पर रेड मारी थी। छापेमारी के दौरान होटल के अंदर दो युवतियां और दो युवक ऐसी हालत में मिले, जो देखने लायक नहीं थीं। पुलिस ने सबको पकड़ लिया और महिला थाने ले गई। वहां उनसे मामले की पूरी पूछताछ की गई। लेकिन होटल मालिक उस वक्त मौके पर नहीं मिला। अब पुलिस ने उसके खिलाफ केस ठोक दिया है।
You may also like
दानिश आज़ाद का बड़ा बयान: बरेली में सड़कों पर उतरना था गलत!
मंडी के द्रुब्बल में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार
महिला वर्ल्ड कप: 200 के पार हुआ भारत का स्कोर, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
Zoho Mail पर बनाना है अकाउंट? आसान है तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस