अररिया, 28 मई .
कांग्रेस का बिहार निर्माण में बड़ा योगदान है. कांग्रेस जो बोलती है,उसे पूरी करती है. इसका उदाहरण कांग्रेस शासित राज्य है. जहां जनता से किए गए वायदे के मुताबिक योजनाओं का लाभ दे रही है. अन्य राज्यों के तरह बिहार में भी माई-बहिन योजना के तहत 25 सौ रूपये प्रत्येक मां और बहन को दिया जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद और जिला समन्वयक किरण क्षेत्री ने बुधवार को फारबिसगंज के छुआपट्टी में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष,जिला समन्वयक के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा,प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव,नगर अध्यक्ष अमितेश गुड्डू,अम्बरीश राहुल,पार्षद काजल गुप्ता,दिलीप पासवान,शंकर प्रसाद साह,कंचन विश्वास,मनु मुकेश मानव,संजीव शेखर,प्रदीप कर्ण आदि मौजूद थे. प्रेस वार्ता में कांगड़ी जिलाध्यक्ष शाद अहमद और जिला समन्वयक किरण क्षेत्री ने बताया कि बिहार निर्माण में कांगड़ी का बड़ा योगदान है. बिहार के 14 मेडिकल कॉलेज में 7 मेडिकल कॉलेज और एनएचआरएम के तहत मनमोहन सिंह के सरकार में प्राइमरी और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनाए गए. 33 सुगर मिल स्थापित किए गए थे,जिसमें आज केवल आठ कार्यरत हैं. बरौनी में तेल रिफाइनरी एवं फर्टिलाइजर फैक्ट्री के साथ सबौर में कृषि विश्वविद्यालय कांग्रेस सरकार की देन है.
जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने बताया कि कांग्रेस बिहार के सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटी है और ग्रामीण स्तर पर गांव गांव जाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है.उन्होंने पुलवामा के बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई को बीच में विराम दिए जाने पर सेना और देश के जनता के साथ छलावा करार दिया.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें