दक्षिण 24 परगना, 19 मई . बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के बिबिरहाट स्थित एक लकड़ी के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लकड़ी के गोदाम में प्लाईवुड था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आस-पास के घरों तक फैल गई. इसी बीच ताप की वजह से तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. सुबह-सुबह तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए. सभी भयभीत हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया गया. सूचना पाकर फलता, बेहाला और अन्य अग्निशमन केंद्रों से पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी. अग्निशमन कर्मी इसकी जांच कर रहे हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
पिकअप वेन और ऑटो बीच टक्कर, 3 जख्मी
सड़क पर सरपट दौड़ रही थी कार, पुलिस ने रोका तो 2 बोरियों में भरे मिले 15000000 के पुराने नोट!
टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' बनाने वाली है कमाई का महारिकॉर्ड, US में रिलीज होते ही 100 मिलियन डॉलर पार!
स्टेडियम के अंदर मंदिर बनने पर बदली किस्मत, इस क्रिकेट ग्राउंड में लगातार हार रही थी टीम इंडिया
बादाम खाने के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप