लखनऊ, 20 मई . प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में सभी प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा हेतु आगामी 27 मई तक बंद रहेंगे.
प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए समस्त प्राणि उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों आदि में संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा हेतु सभी को एक सप्ताह और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम सर्वोच्च प्राथमिकता पर उठाये जायें तथा प्राणि उद्यान परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाये व सभी वन्य जीवों व पक्षियों का जांच नियमित कराई जाये.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को उक्त संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाये व पीपीई किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जायें तथा उक्त संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाये.
/ डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय
You may also like
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों की दौलत में कमी
Infinix Note 40 Pro 5G: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा के साथ स्मार्टफोन
नई Honda Accord: पावर, स्टाइल और सुरक्षा का बेहतरीन मिश्रण
APY: अटल पेंशन योजना में अपनी मासिक पेंशन 2000 रुपये से 5000 रुपये कैसे बढ़ाएं? यहां जानें पूरी जानकारी