पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल लगातार जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में डटे है। बीते 6 अगस्त हो जिले के विभिन्न इलाकों में आई आपदा के बाद से ही वह प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दे रहे है।
बुधवार को गोदियाल ने पाबौ ब्लाक के फलदाड़ी, चौफड़ा, ग्वालखुडा आदि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान फलदाड़ी गांव में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि भारी मलबा आने से यहां चमन सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। चमन सिंह मलबे की चपेट में आने से वह घायल हो गए है।
उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया कि यहां अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए है। उन्होंने इन सभी प्रभावित परिवारों को विस्थापन करने की मांग उठाई। कहा कि चौफंडा-चोडिक-मणकोली-फलद्वाड़ी मोटरमार्ग पर कई दिनों से मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है। जिला प्रशासन को बीते दिनों अवगत कराने के बाद भी इस मोटरमार्ग पर एक भी जेसीबी नहीं लगाई है। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की लापरवाही से यह मोटरमार्ग नहीं खुलने से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। लोगों को अपनी रोजमर्रा से जुड़ी चीजों की कमी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा होˈ गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
Jyotish Tips- गुरुवार को व्रत रखने से मिलते हैं ये फल, जानेंगे तो चौंक जाएगें
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरेˈ में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
Rent Agreement Tips- क्या आप किराए पर घर देने जा रहे हैं, तो रेंट एग्रीमेंट की इन बातों पर ध्यान से पढ़े
SM Trends: 14 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल