सिरोही. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने की सफाई व्यवस्था और मुकदमों की पेंडेंसी पर असंतोष जताते हुए थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को लाइन हाजिर कर दिया है.
sunday को उदयपुर से जोधपुर जाते समय डीजीपी शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाने और थाने परिसर की स्थिति देखी और मुकदमों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण में पेंडेंसी सामने आने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और सीआई राजावत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
राजावत की जगह मोरस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है. सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि डीजीपी शर्मा ने थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
You may also like
उत्तराखंड की उड़ान: ₹5310 करोड़ का सरप्लस, CAG की रिपोर्ट ने खोला राज!
राहुल वैद्य का 37वां जन्मदिन, टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने दी बधाई
भारत में ट्रैक्टर की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 4-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद : रिपोर्ट
जान्हवी बनीं मनीष पॉल की रिक्शा ड्राइवर, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट से वीडियो वायरल
बीबीएल समेत आईएलटी20 में खेलने को तैयार रविचंद्रन अश्विन