-रांची से 30 लाख के आईफोन चोरी में हुई गिरफ्तारी,मोबाइल बकामद
पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने झरोखर थाना क्षेत्र के आठ मुहान गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल बेचने के दौरान एक अंतरराज्यीय शटरकटवा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी से एक अन्य चोर की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस के मुताबिक उक्त चोरों ने 7 अगस्त को रांची के फंड मजेस्टिक गजेट्स प्राइवेट लिमिटेड शिवपुरी अपार्टमेंट हरपुर रोड रांची से शटर तोड़कर 30 लाख का एप्पल कंपनी का आईफोन चोरी किया था। इस घटना को लेकर रांची के कोतवाली थाने में कांड संख्या 195/25 दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त चोरों की पहचान कर आठ मुहान गांव से चोरी का मोबाइल बेचने के दौरान एक चोर जावेद आलम को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र से जीतन पासवान को गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों के पास से चोरी का दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए चप्पल,टोपी और बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार जीतन के विरुद्ध सीतामढ़ी के मेजरगंज,सुप्पी थाने के अलावा जमशेदपुर व रांची में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि जावेद के विरूद्ध मोतिहारी के झरोखर,सीतामढी के सुप्पी व झारखंड के कई थानो में मामला दर्ज है।
पुलिस गिरफ्तार शातिरो से पूछताछ कर इस गैंग के अन्य सदस्यो की तलाश में जुटी है। टीम में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर,झरोखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी , सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व टेक्निकल सेल की टीम सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप