राष्ट्रीय खेल दिवस पर ईसीसी में बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो शारीरिक और मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उक्त बात शुक्रवार को इविंग क्रिश्चिन कॉलेज ईसीसी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलो भारत अभियान के तहत बैडमिंटन टूर्नामेंट के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई—2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरुणेय मिश्र ने कही।
उन्होंने कहा कि जीत हमें उत्साह देती है जबकि हार नई सीख प्रदान करती है, इसलिए विद्यार्थियों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर के मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलो भारत, प्रयाग महानगर द्वारा इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी), प्रयागराज में बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ईसीसी के चीफ़ प्रॉक्टर डॉ. थॉमस इब्राहिम, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरुणेय मिश्र, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह एवं डॉ. अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के परिणामों में छात्र वर्ग में अंकित दुबे प्रथम, हर्षवर्धन सिंह द्वितीय तथा कौशलेंद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में शालिनी केसरवानी ने प्रथम, भूमि मिश्रा ने द्वितीय तथा अंकित आनंद एवं भावना पाल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में एनएसएस इकाई-5 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का परिचायक है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ईसीसी के साथ-साथ कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता तथा अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन आयोजनों में प्रवासी कार्यकर्ता, खेलो भारत की राष्ट्रीय सहसंयोजक शिवानी चौहान, ज्ञान प्रकाश, अवनेंद्र सिंह, रेफरी कुशाग्र, ऋतिक, क्षितिज, अर्पित, नितिन एवं आस्था सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी`
बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए, जानिए अभी
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे`
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए