मंडी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत परमार की 119 वीं जयंती पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉक्टर परमार की अविस्मरणीय भूमिका है। हिमाचल के विकास, हिमाचल की संस्कृति, परंपरा और हिमाचलीयत को संजोने और संवारने में उनका योगदान अद्वितीय है। उनकी दूरदर्शिता ने न सिर्फ हिमाचल के एक पूर्ण राज्य के सपने को साकार किया अपितु हिमाचल की संस्कृति और विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का हिमाचल प्रदेश ऋणी रहेगा।
जयराम ठाकुर में कुमार सैन में हुए हादसे में बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार और बाली चौकी में हुए हादसे में टिप्पर चालक हेमराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शिमला के कुमारसैन में सड़क खोलते समय हुए हादसे में जिला मण्डी के बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार की मृत्यु अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुई। इसी तरह बालीचौकी के परजौली (नौणा) में लोक निर्माण विभाग के टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मण्डी सदर निवासी चालक हेमराज की दुःखद मृत्यु हो गई और उनके सहयोगी कश्मीर सिंह घायल हो गए थे। आपदा ग्रस्त लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दोनों लोगों ने बहादुरी से काम करते हुए अपनी जान दी है। ऐसे कर्मवीरों को शत-शत नमन है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार बार-बार पत्रकारों पर मुकदमे लाद रही है। कोई भी बात सरकार को ठीक ना लगे तो सरकार उसे सुधारने की बजाय पत्रकारों पर सीधे मुकदमे लाद कर उन्हें डराना चाहती है। सरकार का यह तानाशाही पूर्ण रवैया ठीक नहीं है। इस तरीके से सरकार और सिस्टम को आईना दिखाने वाले लोगों पर बार-बार मुकदमा करके सरकार अपनी नाकामी नहीं छुपा सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री को दखल देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
ˈENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ˈकोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप
ˈकरोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
गोंडा में बोलेरो दुर्घटना: 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी का 15 अगस्त भाषण: जनता से सुझाव आमंत्रित