ग्वालियर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किसानों को खाद की उपलब्धता और वितरण को सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर डबल लॉक, प्राथमिक सहकारी समितियों और अधिकृत निजी दुकानों से खाद का वितरण सुचारु रूप से कराया जा रहा है। खाद वितरण के लिये टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जिससे किसानों को सहजता व सुविधाजनक तरीके से खाद की बोरी उपलब्ध हो रही हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि ग्वालियर में लक्ष्मीगंज मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र पर सोमवार को 300 किसानों को टोकन देकर बारी-बारी से खाद उपलब्ध कराया गया। इसी तरह सोमवार दोपहर तक भितरवार मंडी में स्थित खाद वितरण केन्द्र पर 500 व प्राथमिक सहकारी संस्था छीमक पर 280 किसानों को टोकन वितरित कर खाद उपलब्ध कराया गया। जिले की अन्य प्राथमिक सहकारी संस्थाओं व निजी खाद बिक्री केन्द्रों पर भी टोकन प्रणाली के तहत खाद वितरित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों के लिये छाया, पेयजल व शौचालय इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा है कि खाद वितरण पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कालाबाज़ारी पर कठोर कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स