अगली ख़बर
Newszop

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : भारत का स्वर्ण पदक से शानदार आगाज

Send Push

New Delhi, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही इंडियनऑयल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन भारत ने पदक तालिका में दमदार शुरुआत की. Bihar के पैरा एथलीट सैलेश कुमार ने पुरुषों की हाई जंप T63 स्पर्धा में 1.91 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा.

पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा, “घर की भीड़ के सामने स्वर्ण जीतना मेरे लिए गर्व का क्षण है. प्रदर्शन से खुश हूँ और आने वाले टूर्नामेंट में और बेहतर करने का प्रयास करूंगा.”

सैलेश ‘खेलो इंडिया’ और ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS)’ के कोर ग्रुप के खिलाड़ी हैं. वे पहले SAI NCOE गांधीनगर और बेंगलुरु में प्रशिक्षण भी ले चुके हैं.

इसी स्पर्धा में भारत के वरुण सिंह भाटी ने 1.85 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता, जबकि राहुल मामूली अंतर से चौथे स्थान पर रहे.

महिलाओं की 400 मीटर T20 में दीप्थी की चमक

भारत की दीप्ति जीवनजी ने महिला 400 मीटर T20 में 55.16 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया. सुबह क्वालीफाइंग दौर में ही उन्होंने सीज़न बेस्ट 58.35 सेकेंड बनाया था और फाइनल में उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया. दीप्ति पिछले वर्ष पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. वे भी ‘खेलो इंडिया’ और ‘TOPS’ कोर ग्रुप का हिस्सा हैं.

100 मीटर T37 स्पर्धा में दो Indian फाइनल में

Gujarat के राकेशभाई भट्ट (11.62 सेकेंड, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ) और Uttar Pradesh के श्रेयांश त्रिवेदी (11.94 सेकेंड, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ) ने पुरुषों की 100 मीटर T37 स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. वहीं ब्राज़ील के गॉमेस डी मेंडोंसा रिकाड्रियो ने 11.25 सेकेंड के समय के साथ नया चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया. इस स्पर्धा का फाइनल 28 सितम्बर को होगा.

अन्य परिणाम में पुरुषों की शॉट पुट F37 फाइनल में भारत के मनु 13.43 मीटर की थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे. जबकि महिलाओं की डिस्कस थ्रो F53 में कंचन लखानी ने 9.68 मीटर का थ्रो कर पांचवां स्थान प्राप्त किया, जो उनका सीज़न बेस्ट प्रदर्शन रहा.

———————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें