जम्मू, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीसीओई) जम्मू में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा और साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. ज्योति परिहार और भारतीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्मू-कश्मीर यूनिट की स्टेट कमिश्नर प्रो. डॉ. रेनू नंदा मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता, वॉल ऑफ फेम निर्माण, बुक बैंक निर्माण और रोवर रेंजर यूनिट के लिए स्वयंसेवकों का नामांकन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में तंशिक सुम्बरिया प्रथम, पीहू और मानवी शर्मा द्वितीय तथा सिमरनजीत कौर तृतीय रहीं। वहीं स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता में मृणाली और सैयूषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. रेनू नंदा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और साक्षरता को व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने रोवर रेंजर यूनिट का शुभारंभ भी किया, जिससे कॉलेज के छात्रों को सामुदायिक सेवा, नेतृत्व और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार ने एनएसएस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह यूनिट विद्यार्थियों को समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान रेंजर्स को उनकी सामुदायिक गतिविधियों के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रो. सतीश शर्मा और डॉ. शालिनी राणा ने निभाई। पूरा आयोजन एनएसएस पीओ डॉ. शुभ्रा जमवाल और उनकी टीम ने किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
PCOD से बचाव: माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
पार्टनर के साथ रिश्ता गहरा करने के 7 Love Secrets, जो हर कपल को जानने चाहिए
नेहा कक्कड़ और डिनो मोरिया का 'तू प्यासा है, मैं पानी सनम' में शानदार डांस, वीडियो किया शेयर
रानी चटर्जी के स्टाइलिश पोज और अक्षरा सिंह की शायराना सोच ने फैंस को किया दीवाना
भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में फेरबदल, तीसरे मैच का वेन्यू बदला