अंबिकापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा जिले के लखनपुर में दशहरा पर्व अंबिकापुर से एक दिन बाद मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को लखनपुर में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया. लगातार हो रही बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई और हजारों की भीड़ इस ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनी.
कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लखनपुर में रियासत काल से चली आ रही परंपरा आज भी उसी भव्यता से निभाई जा रही है. उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सभापति विजय अग्रवाल और मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
रावण दहन के साथ ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान को जगमगा दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया. आयोजन में नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा रावण दहन स्थल पर पहुंची. नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और भजन मंडली प्रमुख ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही. दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त जुटे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रावण दहन समिति की सक्रिय भूमिका रही. कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल की अनुपस्थिति में भी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया. आयोजन में नरेंद्र पांडे, सुरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, हरबिंद अग्रवाल, दिनेश बारी, कृपाशंकर गुप्त, दिनेश साहू, बृजेन्द्र पांडे, राजेंद्र जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सचिन बंसल, शिराज सिंह, अभिषेक साहू, सचिन बारी, यतेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण साहू, अनिल गुप्ता, उपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक व कार्यकर्ता शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
अहमदाबाद टेस्ट : शतक के बाद रवींद्र जडेजा का 'चौका', भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
सीबीआई ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar Elections: बिहार में चुनाव आयोग की बैठक, एक फेज में मतदान की मांग, कभी भी हो सकता हैं तारीखों का ऐलान
Team India को मिलने वाला है नया ODI कैप्टन! ऑस्ट्रेलिया टूर पर Rohit Sharma नहीं Shubman Gill करने वाले हैं कप्तानी
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी