धमतरी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन करने बुधवार 20 अगस्त को म्युनिसिपल स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे कई हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें पेंशन के रूप में पांच सौ और महतारी वंदन योजना के तहत पांच सौ मिलाकर कुल एक हजार रुपये के रूप में पेंशन मिलती है। हितग्राहियों ने कर्मचारियों से पूछा कि जब जनप्रतिनिधि, सांसद विधायक को दोहरा लाभ मिल रहा है तो वृद्धा पेंशन और महतारी वंदन योजना का लाभ क्यों नहीं मिल सकता। कुछ महिला हितग्राहियों ने कहा कि वृद्धा पेंशन और महतारी को मिलाकर एक हजार रुपये दिया जाता है। जबकि दोनों राशि का 15 सौ रुपये मिलना चाहिए। नगर निगम द्वारा विभिन्न पेंशन हितग्राहियों के लिए (डीएलसी) आधार कार्ड, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर अपडेट किए जाने के लिए के लिए 20 अगस्त को म्युनिस्पिल स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोरिद, जोधापुर, डाक बंगला, अंबेडकर वार्ड, रिसाई पारा पूर्व और पश्चिम के हितग्राही सत्यापन करने के लिए पहुंचे। शिविर में दो सौ से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। निगम कर्मचारी राजेंद्र यादव, कृष्ण यादव, जितेंद्र, हेमा, प्रियंका, पूजा मिश्रा आदि कर्मचारी इस काम में लगे रहे। शिविर में ज्यादातर महतारी वंदन और वृद्धा पेंशन की राशि ना आने की शिकायत हितग्राही कर रहे थे। शिविर में जो हितग्राही नहीं पहुंच पाए अब सहायक राजस्व निरीक्षक घर-घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का सत्यापन करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह शिविर शहर में हितग्राहियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सत्यापित करने के लिए 11 अगस्त से लगाया गया। शिविर में सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ