नालंदा,बिहारशरीफ 15 मई . नालंदा जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र बिहारशरीफ में गुरूवार को आयोजित एक सादे समारोह में बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंशु कुमारी के नेतृत्व में किया गया, जबकि लेखापाल रंजन कुमार और रौशन कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया.
लेखापाल रंजन कुमार ने बताया कि कुल 150 चयनित अभ्यर्थियों में से 90 को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ये अभ्यर्थी वर्ग 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11वीं-12वीं के लिए चयनित हुए हैं.इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंशु कुमारी ने सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और बच्चों के भविष्य को गढ़ने का कार्य करते हैं, इसलिए यह जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाई जानी चाहिए.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र पाकर खुशी और उत्साह झलक रहा था.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी
बाइक क्लच प्लेट खराब होने के चेतावनी संकेत: इन 5 लक्षणों पर ध्यान दें
उत्तर प्रदेश के पाले में आई विवादित परियोजना, गुजरात को निराशा
सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग तेज, कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
रोहित शर्मा से एडिलेड टेस्ट के बाद ही छीनी जाने वाली थी कप्तानी, 'तख्तापलट' से इस खिलाडी की लग जाती लॉटरी?