नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। दूसरी ओर, टॉप 10 में शामिल 4 कंपनी के मार्केट कैप में इस सप्ताह 39 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। इनमें सबसे अधिक फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को हुआ।
इस सप्ताह के कारोबार के दौरान टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 1,36,151.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 39,010.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
पिछले सप्ताह 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हुए कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,710.80 करोड़ रुपये घट कर 18,51,174.59 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 29,722.04 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,14,303.58 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 24,719.45 करोड़ रुपये गिर कर 10,25,495.69 करोड़ रुपये के स्तर पर, इंफोसिस का मार्केट कैप 19,504.31 करोड़ रुपये कम होकर 5,91,423.02 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 15,053.55 करोड़ रुपये फिसल कर 10,59,850.32 करोड़ रुपये के स्तर पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 12,441.09 करोड़ रुपये घट कर 5,87,021.88 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
दूसरी ओर, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 17,678.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,187.67 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 11,360.80 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 10,97,908.66 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 9,784.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7,42,649.34 करोड़ रुपये के स्तर पर और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 186.43 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,148.52 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,51,174.59 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 15,14,303.58 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 10,97,908.66 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 10,59,850.32 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 10,25,495.69 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,42,649.34 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 5,91,423.02 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,87,021.88 करोड़ रुपये), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (कुल मार्केट कैप 5,77,187.67 करोड़ रुपये) और बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 5,45,148.52 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी
7 साल की गुपचुप मोहब्बत का भंडाफोड़! पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ा, पाइप से भागा शख्स
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
भोपालः न्यू मार्केट में व्यापारियों ने दिया विदेशी छोड़ो- स्वदेशी अपनाओ का संदेश