भाेपाल, 21 मई . प्रसिद्ध व्यंग्यकार, मध्य प्रदेश के गौरव एवं पद्मश्री सम्मान से अलंकृत शरद जोशी की आज बुधवार काे जयंती है. इसके साथ ही चिपको आंदोलन के प्रणेता एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद, पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की भी आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए शरद जोशी काे जयंती पर नमन कर लिखा मध्यप्रदेश के गौरव, व्यंग्यकार, लेखक, पद्मश्री शरद जोशी जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं. व्यंग्य के विशिष्ट अंदाज में राजनीतिक गतिविधियों, सामयिक हालात और समाज के खट्टे-मीठे संबंधों को शरद जी ने शब्दों में पिरो कर मूर्त रूप दिया. उनकी टिप्पणियां सदैव प्रासंगिक रहेंगी.
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने पद्म विभूषण सुन्दरलाल बहुगुणा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा पर्यावरण संरक्षण के लिए चिपको आन्दोलन के प्रणेता, पद्म विभूषण सुन्दरलाल बहुगुणा जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पेड़ों को बचाने के लिए विश्व को जागृत करते हुए बहुगुणा जी के विचार एवं कृतित्व अनंतकाल तक इस धरा को बचाने का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
मक्का किसानों की बारिश से कमर टूटी, हुआ भारी नुकसान
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के सरेंडर पर Jully का बड़ा बयान, कहा-आज राजस्थान विधानसभा के लिए एक शर्मनाक दिन है जब...
क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर का डरबन टेस्ट का झगड़ा, जिसकी VIDEO ने सनसनी मचा दी थी
Former Trainee IAS Pooja Khedkar Gets Anticipatory Bail : उसने हत्या नहीं की…पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी
आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगा भारी-भरकम गुजारा भत्ता, हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये: रिपोर्ट