गुमला, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सीएचसी कामडारा क्षेत्र के हेल्थ सब सेंटर गरई (वार्ड संख्या 01) में शुक्रवार की रात्रि नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्त पट संग्रह अभियान) का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय वार्ड सदस्य मोनिका टोप्पो ने किया. पूर्व पिरामल फाउंडेशन टीम, गुमला की ओर से गांव में आयोजित इस रात्रि चौपाल में प्रोजेक्टर आधारित प्रस्तुति दी गई. संवाद सत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया रोग के कारण, इसके लक्षण, बचाव उपाय और दवा सेवन के महत्व की जानकारी दी गई. ताकि रक्तदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके.
रक्त पट संग्रह के इस अभियान में एलटी सपना कुमारी, एमपीडब्ल्यू तेजप्रताप उरांव, एमपीडब्ल्यू वीरेंद्र भगत, एमटीएस मुकेश कुमार, डेंटल असिस्टेंट विशाल कुमार और एएनएम सुचिता खलखो का सराहनीय योगदान रहा.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कामडारा डॉ सुनील खलखो ने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सर्वे कार्य के लिए रवाना किया. उन्होंने उम्मीद जताई जताया कि अभियान का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सका. कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, कामडारा सीएचसी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सहिया नेटवर्क, पिरामल फाउंडेशन टीम, गुमला के संयुक्त सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




