रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। उनके सम्मान में शनिवार को पूरे झारखंड में राजकीय शोक मनाया जाएगा। सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शनिवार की सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन का अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में निधन होने की सूचना प्राप्त हुई है। दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार ने आज 16 अगस्त को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।
इस अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'पूरी दुनिया इसका अंत देखना चाहती है…', पुतिन-ट्रंप की मुलाकात पर आया भारत का बड़ा बयान!
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा और सोहा ने दी बधाई, करीना ने भी किया विश
अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच यूक्रेन की सुरक्षा पर यह बात हुई
झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी: बाबूलाल