जबलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्य के जबलपुुर में गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी रोड़ पर एक फिर तेज रफ्तार लग्जरी कार तांडव मचाते हुए सीधे एक दुकान में जा घुसी. पुलिस के अनुसार मंडला की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे एक दुकान में जा कर पलट गई. घटना रात की है अन्यथा हादसे की भव्यता अकल्पनीय हो जाती. कार चालक युवक का कहना था कि उसे किसी ने पत्थर से मारा और कार को लाकर दुकान में घुसा दिया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया. संभवतः युवक नशे की हालत में था. तेज रफ्तार कार के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कार पलटने से क्षतिग्रस्त हुई है. उक्त कार किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है.
दुकान के संचालक के अनुसार रात 1.43 बजे एकदम तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. घर के बाहर आने पर देखा तो एक हांडा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7286 दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पलटी हुई है तथा चालक कार के अंदर ही फंसा हुआ था. जिसे लोगों की मदद से मशक्कत कर बाहर निकाला गया. कार दुकान में घुसने की सूचना मिलते ही गोराबाजार थाना का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था. पुलिस ने युवक से पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
मोगा पुलिस को बड़ी सफलता: 8 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार
तालिबान अफगान ने पाकिस्तान पर गोलीबारी का लगाया आरोप, जवाब मिला 'फैलाया जा रहा भ्रम'
ट्रम्प का दावा: हमने हमास से पूछा क्या आप हथियार डाल देंगे? उनका जवाब था हाँ
Apple का भारत में बढ़ता इनवेस्टमेंट खतरे में, iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर टैक्स पॉलिसी बनी संकट: जानिए क्या होगा बदलाव
हिंदू एकजुट हैं और इसका परिणाम बिहार चुनाव में दिखाई देगा : श्रीराज नायर