भाेपाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आज शुक्रवार काे जयंती है. इस अवसर पर Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र नमन किया है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर जी की जयंती पर सादर नमन. आपके प्रगतिशील विचार एवं समाज सुधार के प्रयास सामाजिक समरसता और राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि ईश्वर चंद विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर, 1820 को बिरसिंघा गांव (वर्तमान में मेदिनीपुर जिला, West Bengal) में हुआ था. वह महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और एक महान विद्वान थे. उनकी विद्वता के कारण ही उन्हें विद्यासागर की उपाधि दी गई थी. उन्होंने स्त्रियों की शिक्षा और विधवा विवाह कानून के लिए आवाज उठाई. वह अपने कार्यों के लिए समाज सुधारक के तौर पर पहचाने जाने लगे. उन्हीं के प्रयासों से साल 1856 में विधवा-पुनर्विवाह कानून पारित हुआ था. 29 जुलाई 1891 को महान हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
चार बच्चों के बाप को दिल` दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
वरुण धवन ने कंतारा और SSKTK की रिलीज पर दी प्रतिक्रिया
मांग भरने से पहले ऐसे` करें` असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
जोधपुर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हुई शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री ने दी हरी झंडी
झारखंड: फर्जी ट्रेडिंग ऐप से करोड़ों के ऑनलाइन फ्रॉड का खुलासा, देवघर से पकड़ा गया आरोपी