सुलतानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव में कक्षा नौ की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार शाम को वो घर से निकली और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची। सोमवार को तालाब में उसका शव पाया गया।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव निवासी अर्चना (16)पुत्री बरसातू हर दिन की तरह तालाब पर शाम को गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पूरी रात उसे ढूँढ़ने की कोशिश की। गांव-गांव, रिश्तेदारों और आसपास के खेत-खलिहान में तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव वालों ने जब तालाब की ओर देखा तो अर्चना का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, परिवार में मातम छा गया। बलिका की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया।
सूचना मिलते ही दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। गांव वालों के मुताबिक अर्चना बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव की लड़की थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है। मृतका दो भाई और छह बहनो में तीसरे नंबर पर थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
Video: 'पलकें तक नहीं झपकाईं…' बच्चा इस तरह देख रहा तमन्ना भाटिया का गाना 'आज की रात', वीडियो देख लोग हुए हैरान
लॉन्च से पहले लीक हुए Hyundai Venue 2025 के स्पेसिफिकेशन्स, जानिए पूरा डिटेल्स
ससुर के प्राइवेट` पार्ट को बहू ने बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे
Government Jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के लिए पास में ही आवेदन करने की अन्तिम तारीख, आज ही करें अप्लाई
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फिर दोहराया- किसी भी युद्ध में थल सेना की भूमिका महत्वपूर्ण