नई दिल्ली, 21 अप्रैल . अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच गए. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में कड़े इंतजाम और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वेंस ने राजधानी पहुंचने पर सबसे पहले स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. शाम को वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचें. केंद्रीयमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का स्वागत किया. वेंस और उनका परिवार इस दौरान जयपुर और आगरा भी जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
ICICI Bank Shares Edge Higher as Q4 Consolidated Net Profit Rises 16%
नहीं रहे ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु Pope Francis, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
खुशबू पटानी: जानें कौन हैं वो जो एक लावारिस बच्ची की जान बचाने आईं?
Rising Heat Drives Surge in Clay Pot Demand Across Dhamtari
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मंडल में संभल अव्वल, मुरादाबाद पांचवें स्थान पर