भाेपाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल आज sunday को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप Chief Minister sunday को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे. दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे. अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
गोल्फ में बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें मानसिकता पर काम करना होगा: शुभांकर शर्मा
राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी मतदाता बनाने का लगाया आरोप
H-1B वीजा पर सबसे ज्यादा कौन सी कंपनियां कर रहीं हायरिंग? लिस्ट में सामने आए ये नाम
कुमार सानू: कैसे बने 'किंग ऑफ मेलोडी' और गिनीज रिकॉर्ड धारक?
चीन ने तूफान फेंगशेन के लिए जारी किया अलर्ट