बलिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलिया के सहतवार थाने की पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव के 35 वर्षीय अनिल चौहान पांच अगस्त से लापता थे। उनका शव छह अगस्त की सुबह चकनी पुलिया के नीचे मिला था।
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इस मामले में अनिल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी अनिता देवी और अनिता के प्रेमी दिलीप चौहान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को अनिता देवी और दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया। मृतक की पत्नी ने स्वीकार कर लिया है कि प्रेमी के साथ मिलकर उसने ही हत्या की थी। एसपी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को