लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज की लोनी नदी में शुक्रवार काे नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईगंज के लोधपुरवा मजरा सलेमपुर निवासी मजदूर गुड्डू का बेटा विराट (04) पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (04) और साजन के बेटे गौरव (04) के साथ शुक्रवार सुबह नहाने के लिए गया था। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनी तो उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
इधर घटना की जानकारी पर पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और बच्चों के परिवार के लोग भी आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि विराट की हालत स्थिर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह ने भी मौका मुआयना किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो`
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका`
गांव से अचानक गायब हो रही थीं बकरियां और मुर्गियां जब राज खुला तो दंग रह गए लोग पैरों तले खिसक गई जमीन`
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल