वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . संयुक्त राज्य अमेरिका के President के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के पास एक सुरक्षा द्वार पर कार घुसाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह वाकया मंगलवार रात का है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. दक्षिण-पश्चिम में 17वीं और ई स्ट्रीट स्थित सुरक्षा द्वार पर हुई इस वारदात से सुरक्षा अधिकारी अचरज में हैं.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बताया कि मंगलवार रात व्हाइट हाउस के पास एक सुरक्षा द्वार पर कार घुसाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना रात लगभग 10:37 बजे व्हाइट हाउस के दक्षिण-पश्चिम में 17वीं और ई स्ट्रीट स्थित एक सुरक्षा द्वार पर हुई.
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने आरोपित व्यक्ति को बिना मौका गंवाए गिरफ्तार कर लिया.सीक्रेट सर्विस और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने गाड़ी की जांच की. जांच में कार को सुरक्षित पाया. जाँच पूरी होने पर अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
शेखपुरा विधानसभा सीट: 2020 में राजद को पहली बार मिली जीत, क्या इस बार जदयू करेगी वापसी? –
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराया, बेन करन बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिवाली के अगले दिन सोने-चांदी में भूचाल! कितना सस्ता हुआ, फटाफट जानें
'मैं जल्द ही हेयर पैच लगाऊंगी', दीपिका कक्कड़ के बुरी तरह झड़ रहे बाल, मुंह में खूब छाले, थायरॉइड लेवल भी बढ़ा
स्वच्छ और समावेशी मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार –