Next Story
Newszop

विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब होगा विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन

Send Push

मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब यह स्टेशन “विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन” के नाम से जाना जाएगा।

शासन की अधिसूचना संख्या-273/2025, दिनांक 29 अगस्त 2025 के मुताबिक यह निर्णय गृह मंत्रालय भारत सरकार की अनापत्ति के बाद लिया गया है। प्रमुख सचिव अजय चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पूर्व का नाम विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन अब बदलकर अंग्रेजी में VINDHYACHAL DHAM RAILWAY STATION तथा हिन्दी में विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण विन्ध्याचल धाम में लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन के लिए आते हैं। नाम परिवर्तन को स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा कदम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now