नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने सोमवार को अपने वाहनों के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के इरादे से अपने वाहनों की कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये से अधिक की कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और टीवीएस ने अपने वाहनों के दाम घटाये हैं।
किआ इंडिया ने जारी एक बयान में कहा कि वह जीएसटी की दरों में की कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने जा रही है। उसके वाहनों की संशोधित कीमतें नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर, 2025 से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के इरादे से वाहनों की कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये से अधिक की कटौती की गई है। किआ इंडिया ने कहा कि उसने कैरेंस मॉडल की कीमत में 48,513 रुपये की कटौती की है, जबकि कार्निवाल मॉडल की कीमत में 4,48,542 रुपये की कटौती की गई है।
इसके साथ वाहन निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 54,000 रुपये से लेकर 3.04 लाख रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि नई कीमतें सात सितंबर से ही प्रभावी हो गई है। इस बीच, दोपहिया वाहन क्षेत्र की टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अपने सभी पेट्रोल वाहनों पर जीएसटी दरों में कटौती का लाभ 22 सितंबर से ग्राहकों तक पहुंचाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने अलग-अलग मॉडल की कीमतों में की जाने वाली कटौती का पूरा ब्योरा साझा नहीं किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
हरदोई से अयोध्या तक : समाजसेवा से रामलला की सेवा तक कृष्ण मोहन की गौरवगाथा
कार्डिफ में पहला टी20 मैच, साउथ अफ्रीका से बदला लेने उतरेगा इंग्लैंड
एनसीआर में थमी बारिश, अब बढ़ेगा पारा, तेज धूप और उमस करेगी परेशान
वैश्विक अस्थिरता और कुछ साझेदारों के भारी शुल्कों के बावजूद भारत के वस्त्र उद्योग ने मजबूती का किया प्रदर्शन : गिरिराज सिंह
अब बार-बार चिरौरी क्यों करने लगे हैं डोनाल्ड ट्रंप.. भारत बिना नहीं अमेरिका का गुजारा