प्रयागराज, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कर्नलगंज थाने में चायल की विधायक पूजा पाल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा अधिवक्ता श्याम चन्द्र पाल की तहरीर पर दर्ज किया गया। पुलिस कहना है कि साेशल मीडिया एक्स पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने रविवार काे बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सदरेपुर निवासी अधिवक्ता श्याम चन्द्र पाल की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में चायल की विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले उमेश यादव के खिलाफ धारा 79, 356(2),353(2) और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई। गुण और दोष के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कर्नलगंज थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक अधिवक्ता श्याम चन्द्र पाल ने आरोप लगाया है उमेश यादव ने साेशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर जो टिप्पणी की गई है। उस टिप्पणी काे लेकर चरवाहा समाज, गड़ेरिया समाज की महिलाओं सहित पूरे समाज को ठेस पहुंची है। ऐसे में इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। ————-
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
थाने में 'नौलखा मांगा दे' पर ठुमके, SP ने लिया बड़ा एक्शन!
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगीˈ किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्सˈ शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
न डरे, न घबराए... लिफ्ट में फंसे लड़कों ने दिखाई बहादुरी, लगाया इंजीनियर वाला दिमाग और बचा ली सबकी जान!
Mutual Fund: सिर्फ बड़े नहीं, रिटर्न के भी 'बॉस' हैं ये 5 फंड! पैसा 7 गुना तक बढ़ा, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये धुरंधर?