वाराणसी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में रोटी बैंक नामक संगठन के अध्यक्ष रोशन पटेल ने बताया कि रोटी बैंक एक निःस्वार्थ सेवा संगठन है, जो प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अस्पतालों, सड़कों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही, भोजन बर्बाद नहीं होने देने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है.
रोशन पटेल ने sunday को अपने आवास पर बताया कि भोजन बर्बाद करने से रोकने के लिए रोटी बैंक एक माध्यम है. बीते दिन शशांक भैया के घर में प्रोग्राम था और उनके यहां लगभग 50 लोगों का फ्रेश साफ भोजन बच गया. शशांक भैया ने रोटी बैंक से संपर्क किया और भोजन को पैक करके पहुंचाया. जिसे बीती रात 11 बजे के करीब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल प्रांगण में पहुंचकर वितरित किया गया. जिसे जरूरतमंद लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर प्राप्त किया.
उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे लोग जो अपने परिवारों में बड़े-बड़े आयोजन करते हैं और जहां पर भोजन बचता है, उनके यहां से भी पैक भोजन आने पर वह वितरित करा देते हैं. इसके अलावा रोटी बैंक अपने प्रतिदिन के कार्य में लोगों के लिए भोजन मुहैय्या कराती है. प्रतिदिन बनने वाली रोटी वितरित करने के लिए वैन निकलती है. दाल या सब्जी के साथ रोटी वितरित कर वापस आती है. इस वितरण में उनके कई साथी सहयोग करते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मप्रः राज्य स्तरीय स्वच्छता समग्र समारोह मंगलवार को भोपाल में
जनजातीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बनें सहभागी: राज्यपाल
बिहार चुनाव : जीरादेई की धरती पर फिर सियासी जंग, राजेंद्र प्रसाद से शहाबुद्दीन तक…
बिहार चुनाव: लालगंज सीट पर बाहुबल, जातीय समीकरण और विकास का टकराव
केएम विश्वविद्यालय में हुआ आईकेएस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार