मुरादाबाद, 29 अप्रैल . बीमार लोगों का बीमा कराकर क्लेम की रकम हड़पने वाले गिरोह के सदस्यों को मुरादाबाद पुलिस रिमांड पर लेगी. जनपद संभल पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज चुकी है, तब से ही आरोपित जेल में बंद हैं. पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली में दर्ज किए गए केस में पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है.
संभल तहसील के गांव सनाई निवासी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को बिलारी थाने में दर्ज केस दर्ज कराया था. उसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी प्रवेश देवी जब बीमार थीं, तब बीमा करने वाले संभल के बबराला निवासी दीपक शर्मा के साथ अभिषेक वर्मा, सचिन शर्मा, गौरव शर्मा, सोनू शर्मा, मनोज, ओंकारेश्वर शर्मा और उनके कई साथी उसके घर आए और पत्नी प्रवेश का बीमा कराने की बात कही थी. आरोपितों ने झांसा देकर जोगेंद्र और प्रवेश से कई कागजों पर हस्ताक्षर कराने के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य अभिलेख भी ले लिए थे. 6 जनवरी 2023 को प्रवेश की मौत हो गई थी. तब दोबारा सभी लोग उसके घर आए और कहा कि तुम्हारी पत्नी का बीमा हो गया था, अब तुम्हें बीमा की रकम मिल जाएगी.
इसके बाद आरोपितों ने जोगेंद्र को झांसा देकर उससे दोबारा आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए. साथ ही घर का फोटो भी खींचा था. जोगेंद्र का कहना है कि जब वह अपना खाता खुलवाने बीती 17 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गया, तब बैंककर्मियों ने उसे बताया कि तुम्हारा एक खाता पहले से ही खुला है. बैंककर्मियों ने बताया कि खाते में मैक्स लाइफ बीमा के 11 लाख रुपये 26 अगस्त 2023 को आए थे. बाद में यह धनराशि मनोज कुमार और उनके साथियों के खाते में चली गई. जोगेंद्र का कहना है कि जब वह बबराला में दीपक शर्मा के घर पहुंचा तब वहां ताला लगा हुआ था.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
स्पेशल शरबत: ये 5 शरबत कोलेजन लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं, शरीर को ठंडक देते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते
स्नेह राणा के पंजे की बदौलत भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया
पीओके लेने की बात कहना भाजपा का सिर्फ चुनावी वादा : उमंग सिंघार
नोएडा : 2.34 करोड़ की लागत से चमकेगी गोदावरी मार्केट की तस्वीर, सीईओ ने किया निरीक्षण
कांग्रेस की 'जिहादी मानसिकता' उजागर, पार्टी को करना चाहिए आत्ममंथन : तुहिन सिन्हा