लोहरदगा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के खम्हार गांव में धान कुटाने आई महिला की धान कुटने वालें मशीन में फंसने से मौत हों गई . किस्को थाना क्षेत्र के दुधमटिया गांव निवासी दिवंगत महेंद्र गंझू की पत्नी पुनम देवी sunday को कुड़ू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी अजय गंझू और रमेश गंझू के घर धान कुटवाने आई थी. मशीन को चालू करने के बाद मशीन संचालक घर से बाहर दूसरे स्थान पर चला गया था. महिला पुनम देवी मशीन में धान डाल रहीं थी इसी बीच महिला का साड़ी मशीन में फंस गई तथा महिला मशीन से लिपटती चली गई. महिला के सिर और पूरे शरीर में गंभीर चोंट लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
लगभग आधा घंटा बाद मशीनp संचालक मौके पर पहुंचा तो घर के अंदर का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गया. मशीन बंद करने के बाद महिला के शव को मशीन से बाहर निकाला और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस खम्हार गांव पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति महेंद्र गंझू का पहले ही मौत हों चुकी हैं. महिला किसी तरह मजदूरी करते हुए तीनों बच्चों की परवरिश कर रही थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
तो हैरान न हों... कमबैक मैच में नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला, अब सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
VIDEO: 'फेक एडम जैम्पा' ने मांगे अश्विन से इंडियन प्लेयर्स के नंबर, अश्विन ने सरेआम कर दिया एक्सपोज़
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के करीब, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुँची
माता-पिता की देखभाल नहीं की, तो कटेगी सैलरी! नया कानून लाने की तैयारी में इस राज्य की सरकार!
हांगकांग विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान गश्ती वाहन से टकरा समुद्र में गिरा एयरक्राफ्ट 32 साल पुराना