राजगढ़,4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष ने कुल्हाड़ी-फर्सी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है वहीं दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भारतसिंह (40)पुत्र मानसिंह तंवर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव के मिथुन, ज्ञानसिंह पुत्र भंवरलाल, जवाड़बाई पत्नी ज्ञानसिंह और अमृत घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने उन्होंने एकराय होकर फर्सी- कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भारतसिंह,मानसिंह,रामकैलाश, जवाड़बाई,कैलाशबाई,सपना,सीमा और देवराज घायल होग गए, जिनमें मानसिंह, रामकैलाश और जवाड़बाई की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 351(3), 296, 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वही मिथुन तंवर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के भारतसिंह, मानसिंह, देवराज, कैलाशबाई, कलीबाई और जवाड़बाई ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
विरासत महोत्सव: क्विज में ओक ग्रोव स्कूल विजेता
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
भाजपा सरकार राज्य के युवाओं से मांगे माफी: सूर्यकांत धस्माना
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनिंदा भारतीय पत्रकारों को इजाज़त, महिला पत्रकारों का उन्हें बाहर रखने का आरोप
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4