बोकारो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के निर्देश पर तीन से नौ नवंबर तक जिले में ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है.
अभियान के दौरान रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी निभाओ — रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है. Saturday को मोटर वाहन निरीक्षक पदाधिकारी कमल किशोर, अमित कुमार, अभय चौधरी, यातायात पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार और जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने बालीडीह टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को जागरूक किया.
टीम ने चालकों को सलाह दी कि वे निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चलाएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
रेसिंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मोटर वाहन निरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सख्त निगरानी भी की जा रही है. नियंत्रित गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत आर्थिक दंड लगाया जा सकता है. वहीं, सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए 5000 रुपये का जुर्माना या तीन महीने का कारावास साथ ही दोनों परिस्थिति में दंडित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नए स्पीड लिमिट बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं, साथ ही पुराने चेतावनी सूचकों की मरम्मत का कार्य भी जारी है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

खूबसूरती ऐसीˈ कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 9 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष मास की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच लाख के दो इनामी नक्सली विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां





