कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी बधाई
हिसार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान
विश्वविद्यालय (लुवास) के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी शाखा ने मेरठ
हॉर्स शो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. बीवीएससी एवं
एएच तृतीय वर्ष के के छात्र सौरभ कटनौरिया ने उत्कृष्ट घुड़सवारी का प्रदर्शन करते
हुए शो जंपिंग (जूनियर वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता. उनके प्रदर्शन की देश भर से भाग
लेने वाली एनसीसी इकाइयों और प्रतियोगियों ने प्रशंसा की.
उनके साथ, कैडेट अंकित गोयल ने भी इस प्रतिष्ठित आयोजन में लुवास का प्रतिनिधित्व
किया और अदम्य समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया. लुवास कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)
विनोद कुमार वर्मा ने Saturday काे कैडेटों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी सफलता
की सराहना करते हुए इसे छात्रों के बीच समग्र विकास, नेतृत्व और अनुशासन को बढ़ावा
देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.
पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ.) मनोज कुमार रोज ने एनसीसी
विंग के प्रयासों की सराहना की और कैडेटों को सफलता की ओर ले जाने में नायब रिसालदार
विनोद भारद्वाज, लांस दफेदार नागेंद्र, लांस दफेदार साजिथ केपी उस्ताद लोमटे रंजीत
और क्वार्टर मास्टर एन शक्ति द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की. कमांडिंग ऑफिसर
कर्नल विनीत बुटोला ने भी कैडेटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी
और उनके समर्पण और टीम भावना की सराहना की, जिसने एनसीसी इकाई और विश्वविद्यालय दोनों
को गौरवान्वित किया.
सह-जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सतीश जांगड़ा ने कहा कि लुवास के विद्यार्थी न केवल
अकादमिक क्षेत्र में बल्कि खेल, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय सेवा गतिविधियों में भी उत्कृष्ट
प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को निरंतर गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि
अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी कि वे आत्मविश्वास और समर्पण के साथ अपने-अपने
क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां प्राप्त करें.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या...

श्री बुग्गा रामलिंगेश्वर मंदिर : यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान, चमत्कारी झरने से जलाभिषेक

'टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आप लीड करेंगे या पैट कमिंस?' मिचेल मार्श के जवाब न कर दिया सबको हैरान

अलीगढ़ विधानसभा में 2003 की वोटर लिस्ट से ही हो एसआईआर: सपा




