– प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में दिन के तापमान में आयी गिरावट
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दो गहरे दबाव (डिप्रेशन) तंत्रों के साथ उत्तर भारत में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती दबाव) का असर अब Madhya Pradesh में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश हुई, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राज्य में अगले चार दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ठंडी हवाओं और नमी के कारण कई इलाकों में कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है.
पूर्वी और दक्षिणी जिलों में सिस्टम सबसे सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को भी यह मौसम प्रणाली सक्रिय रहेगी, विशेषकर Madhya Pradesh के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में. मौसम विभाग ने 12 जिलों सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी और पन्ना में हल्की बारिश, गर्जन और तेज हवाओं की स्थिति बनी रह सकती है.
‘मोंथा’ तूफान का असर और गिरता तापमान
अरब सागर में बने तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव भी राज्य में महसूस किया जा रहा है. कई शहरों में हवा की रफ्तार सामान्य से अधिक रहने के कारण ठंडक बढ़ गई है. बुधवार को 20 से अधिक जिलों में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. भोपाल में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री, इंदौर में 25.1 डिग्री, उज्जैन में 23 डिग्री, जबलपुर में 28.8 डिग्री, और ग्वालियर में 24.6 डिग्री रहा. वहीं, बैतूल, धार, दतिया, गुना, रतलाम और शिवपुरी जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा.
आधिकारिक विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी
हालांकि प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन नमी युक्त हवाओं और सक्रिय मौसमी प्रणालियों के चलते वर्षा का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच भी कई जिलों में वर्षा की संभावना बनी रहेगी, जबकि 30 अक्टूबर को सबसे अधिक गतिविधि देखने को मिल सकती है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

कौन हैं SDM नेहा मिश्रा? वकीलों के साथ तीखी नोकझोंक, तहसील परिसर में प्रदर्शन के बाद विवादों में आईं

बिहार चुनाव: मोकामा में हत्या की घटना ने याद दिलाया लालू का 'जंगल राज' और टीएन शेषन का अंकुश

रूस ने क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण तो यूएस ने न्यूक्लियर टेस्टिंग का किया ऐलान; जानें किसके पास कितना परमाणु हथियार

कागज नहीं दिखाएंगे... पाकिस्तान ने तालिबान को बताया भारत का पिट्ठू, बोला- हमारे पास सबूत, वे हमसे युद्ध लड़ रहे हैं

टाइनी स्कॉलर्स ने ओपन कराटे-डो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया




