यमुनानगर, 27 अप्रैल .
जगाधरी शहर में दो नकाबपोश बदमाशों ने देशी कट्टे के बल पर एक मोबाइल की दुकान से लगभग 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन लूट लिये. लुटेरों की कुल सँख्या तीन थी. दो ने घटना अंजाम दिया जबकि एक बाहर खड़ा रहा. सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.
जगाधरी के गौरी मन्दिर के नजदीक स्थित ब्रांड एसेसरी नामक मोबाइल दुकान के मालिक आशीष ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात को जब वे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय दो नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर आए और उन्होंने देशी कट्टा दिखाकर पैसों की मांग की.
इस दौरान उन्होंने दुकान के अंदर पैसों के लिए दराजों को खोलना शुरू कर दिया और वहां पर मोबाइल फोन से भरा हुआ एक लाल रंग बैग लेकर तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए.
बैग में लगभग दस लाख रूपये के 30-40 एंड्रॉयड और आईफोन मोबाइल थे. हालांकि दुकान मालिक ने बाइक पर बदमाशों का काफी दूर तक पीछे किया लेकिन वें चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और तुरंत जगाधरी शहर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.
रविवार को जगाधरी शहर पुलिस थाना के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. दुकान में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. सभी मोबाइल फोनों के ईएमआई नंबर भी लिए गए है. पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
शतावरी की खेती: 2000 रुपये किलो बिकने वाली सब्जी से कमाएं लाखों
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ़्ट की जीत, एबीवीपी के खाते में संयुक्त सचिव का पद
2000 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, एक एकड़ में खेती से आएंगे 7 लाख 5 स्टार होटल में है खूब डिमांड, जाने नाम ⤙
अटल पेंशन योजना: बुढ़ापे के लिए सुरक्षित भविष्य की योजना
पत्नी ने तलाक के बदले मांगी अनोखी चीज़, कोर्ट में मचा हड़कंप