सरायकेला, 10 अक्टूबर( हि.स.). सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान अर्जुन लामाय (निवासी – बोकारो) और गोपी बारी (निवासी – साहेबगंज, सरायकेला) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुछ दिन पहले अपने ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. शुक्रवार शाम वह अपने साले गोपी बारी के साथ बाइक (संख्या जेएच 06एस 0673) पर सवार होकर सरायकेला जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोनों कोलाबिरा की ओर चले गए. देर शाम वापसी के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूपी में कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! DA में बढ़ोतरी और 7000 रुपये तक बोनस की तैयारी
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया,` जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
संत प्रेमानंद ने क्यों ठुकराई किडनी? करवा चौथ पर कही ऐसी बात, उड़ गए सुहागिनों के होश!
'पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा अंजाम', काबुल एयरस्ट्राइक के बाद अफगान रक्षा मंत्री का पाक को अल्टीमेटम
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय वो` भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे