खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के खड़गपुर स्थित प्रतिष्ठित हितकारिणी हाई स्कूल इस वर्ष अपने शताब्दी वर्ष का भव्य उत्सव मनाने जा रहा है. हिंदी माध्यम शिक्षा के इस ऐतिहासिक केंद्र की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी. पिछले सौ वर्षों में इस विद्यालय ने हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार की राह दिखाई है.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रभारी उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि शतवर्ष उत्सव की शुरुआत 19 नवंबर को प्रभात फेरी के साथ होगी तथा मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हितकारिणी हाई स्कूल केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि समाज की चेतना का प्रतीक है. यह विद्यालय खड़गपुर में हिंदी माध्यम शिक्षा का स्तंभ रहा है, और इसके सौ वर्ष पूरे होना हम सबके लिए गौरव की बात है.
विद्यालय में वर्तमान में लगभग 1600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. कुल 24 शिक्षक और सात गैर-शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय के संचालन में सहयोग दे रहे हैं. विद्यालय के विकास हेतु उद्यापन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष सकल देव शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुखमय प्रधान तथा सचिव उमेश चंद्र सिंह हैं.
प्रेस वार्ता में बताया गया कि शताब्दी समारोह पूरे वर्ष चलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व छात्र मिलन समारोह, स्मारिका प्रकाशन और विद्यालय की उपलब्धियों की प्रदर्शनी जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे. खड़गपुर क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों की संख्या अधिक है, जिन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास विद्यालय द्वारा लगातार किया जा रहा है.
प्रधान शिक्षक प्रभारी ने यह भी बताया कि विद्यालय में कुल 43 शिक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में केवल 28 शिक्षक ही कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में डिजिटल कक्षाओं और नए सभागार के निर्माण की योजना बनाई गई है. विद्यालय के विकास में अभिभावकों और पूर्व छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा है.
प्रेस वार्ता में उमेश चंद्र सिंह, सकल देव शर्मा, सुखमय प्रधान, अमल दास और करुणाकर पांडा उपस्थित रहे. सभी ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और आगामी योजनाओं की जानकारी दी.
———
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!





