जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर की सफाई और स्वच्छता से जुड़े मामले में ग्रेटर और हेरिटेज निगम आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष और जयपुर पुलिस आयुक्त से जवाब मांगा है। अदालत ने पूछा है कि हाईकोर्ट की ओर से 31 मई, 2012 को शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में दिए 16 निर्देशों की पालना में क्या कार्रवाई की गई है? जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश अधिवक्ता विमल चौधरी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए।
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता चौधरी व योगेश टेलर की ओर से अदालत से कहा कि शहर में स्वच्छता व सफाई के लिए 13 साल पहले निर्देश दिए थे। इस आदेश की पालना में राज्य सरकार और नगर निगम को हर वार्ड में सौ सफाई कर्मचारी लगाने, सप्ताह के हर दिन सफाई करने, सिंगल टियर सिस्टम से सफाई, कचरा पात्र लगाने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, चार मोबाइल मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और बायो मेडिकल रूल्स लागू करना था। अदालती आदेश के बावजूद भी राज्य सरकार व नियम इसकी पालना नहीं कर रहे हैं। सफाई के लिए भर्ती किए गए सफाई कर्मचारियों से ऑफिस में दूसरा काम लिया जा रहा है। जिसके चलते शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर हैं और सही तरीके से सफाई नहीं हो रही है। यदि अदालत की ओर से दिए इन निर्देशों की पूर्णतया पालना हो जाए तो सफाई के मामले में शहर पहले स्थान पर आ सकता है। वहीं प्रार्थना पत्र के जवाब में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अदालती निर्देशों की पालना की जा चुकी है। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों से आदेश की पालना में की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात की दुनिया भर में चर्चा, क्या कह रहा है इंटरनेशनल मीडिया
Nipple Discharge : निप्पल डिस्चार्ज के लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, जानें कब लेना चाहिए डॉक्टर की मदद
10 सेकंड के मिलेंगे 1600000 रुपये, एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच में ब्रॉडकास्टर की लगी लॉटरी!
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी मेंˈ छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
क्या ट्रिपल एच से डर गया ये रेसलर? स्टेफनी मैकमेहन को लेकर दिया था गलत बयान, अब दे रहा सफाई