पश्चिम मेदिनीपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बेलदा रेलवे स्टेशन परिसर में Saturday को जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से जिला बाल सुरक्षा इकाई की ओर से “बाल सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन क्षेत्र में घूमने वाले बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और उन्हें उनके परिवारों तक पहूंचाने के साथ-साथ समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ने का था.
शिविर में अधिकारियों ने बताया कि कई बार बच्चे किसी कारणवश अपने परिवारों से बिछड़ जाते हैं. ऐसे मामलों में बच्चों की पहचान और परिवार तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. अभिभावकों को सलाह दी गई कि वे बच्चों की जेब में परिवार का संपर्क नंबर लिखकर रखें या बच्चों को वह नंबर याद करवाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके.
इसके अलावा, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बाल तस्करी व अपहरण रोकथाम को लेकर भी जागरूक किया गया. जिला बाल सुरक्षा विभाग ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी

ध्वजारोहण के निमित्त राम जन्मभूमि परिसर को तैयार करने का द्रुत गति से चल रहा है कार्य

15 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र के पान बरेजा में उद्यान विभाग देगा 75 हजार का अनुदान : डॉ वीरेंद्र सिंह

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल





