जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामदेवरा मेला में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार से भगत की कोठी से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04867,भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार 25 अगस्त से प्रतिदिन (3 ट्रिप) शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर 7.20 बजे जोधपुर आकर 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रामदेवरा आगमन कर 10.55 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04868,आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल आशापुरा गोमट से सोमवार 25 अगस्त से (3 ट्रिप) प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे रामदेवरा आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3 बजे जोधपुर व 3.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। अनारक्षित ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 8 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव :
ट्रेन आवगमन में जोधपुर,राईका बाग, महामंदिर, मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट,फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4ˈ बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
विल जैक्स Rocked ओली पोप Shocked! हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से राजनयिक संबंध तोड़े, प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा- तेहरान ने देश में हमले कराए
राजस्थान में भारी बारिश ने मचाया तांडव! रेगिस्तान में भी बाढ़ जैसे हालात, औसत से 177% ज्यादा हुई बारिश
अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की अपनायाˈ ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग