जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), प्रतापगढ़ ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक अहम मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ब्यूरो ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक एवं संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात अधिकारी राजीव गर्ग के लॉकर से 555.35 ग्राम सोना (बिस्किट और सिक्के) बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत ₹72,33,240/- आंकी गई है.
रिश्वतखोरी के पुराने मामले से जुड़ी कार्रवाई
एसीबी ने बताया कि राजीव गर्ग को गत वर्ष 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आय से अधिक संपत्ति की जांच जारी थी. जांच के दौरान आरोपी के बजाज नगर स्थित इंडियन बैंक शाखा के लॉकर की जानकारी मिली थी, जिसे आरोपी लगातार खुलवाने में टालमटोल कर रहा था. आज ACB टीम ने लॉकर को अधिकृत रूप से खुलवाया, जिसमें से सोना बरामद हुआ. इसके अलावा, बजाज नगर स्थित कोठी से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.
एसीबी की सघन जांच में खुलासा — करोड़ों की संपत्ति उजागर
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी अधिकारी के विभिन्न बैंक खातों में ₹1 करोड़ से अधिक की राशि और विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) में ₹1.20 करोड़ से अधिक की रकम का खुलासा हुआ है. यह पूरी कार्रवाई एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त Superintendent of Police विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में की गई.
You may also like
वाराणसी के कुम्हारों के चेहरों पर मुस्कान लौटी, पारंपरिक दीयों की मांग में वृद्धि
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी
अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितना खर्चा आता है? इतनी है US की नंबर-1 मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस