पंचकूला में होने वाले समारोह का दिया न्यौता
जींद, 23 अप्रैल . राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को भटनागर कालोनी में पहुंचे और 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे. पंडित विनोद शर्मा कार्यक्रम के संरक्षक हैं. यहां कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा पगड़ी पहनाई गई. सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी लोगों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वो राज्यसभा सांसद होने के नाते आपके बीच में नही आए हैं. वो आपके बेटे और भाई के तौर पर आपके बीच पहुंचे हैं. जिस तरह से जींद में, जींद की पावन धरा पर वो आए हैं तो उन्हें भरपूर सहयोग यहां की जनता का मिला है. उन्हें तथा उनके पिता पंडित विनोद शर्मा को जींद से बेहद प्यार मिला है. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर वो पूरे प्रदेश का भ्रमण कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने पिता पंडित विनोद शर्मा का संदेश दिया कि आप सभी को इस कार्यक्रम में सादर निमंत्रण है. एक अतिथि के तरह नही संयोजक की तरह आना है. वो कार्यक्रम के संयोजक हैं लेकिन उनका मानना है कि समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम के संयोजक हैं. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के नवनिर्माण में हमेशा से अग्रणीय भूमिका निभाई है. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की अहम भागीदारी रहेगी. इस मौके पर हरीराम दीक्षित, प्रमोद कौशिक सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान
Made in India : विदेशी बाजारों में Activa और Jupiter को पछाड़ रहा है ये 'मेड इन इंडिया' स्कूटर
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
भारत में मौसम का दोहरा कहर: IMD का येलो अलर्ट, तेज बारिश और भीषण लू से सावधान!