– भोपाल में भोजपाल गरबा महोत्सव में शामिल हुए Chief Minister , कहा- वर्ष 2014 के बाद बदल गया है भारत
भोपाल, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अलग पहचान बनाई है. जहां तक शौर्य की बात है अब कोई भी शत्रु भारत में आतंकवादी गतिविधि घटित करने की हिम्मत नहीं कर सकता. भारत, शत्रु को पाताल तक जाकर भी तलाश कर सकता है और शत्रु के घर में घुसकर उसे सबक सिखाने की क्षमता रखता है. ऑपरेशन सिंदूर इस बात का उदाहरण है कि भारत दुश्मन के किसी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा. वर्ष 2014 के पहले का भारत बदल चुका है, अब कोई शत्रु भारत से बच नहीं सकता.
Chief Minister डॉ. यादव Monday की रात्रि भोपाल के भेल क्षेत्र में भोजपाल गरबा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत के समस्त देव स्थानों पर आनंद की वर्षा हो रही है. भारत में शौर्य प्रदर्शन और विकास के साथ कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है. खेल क्षेत्र में की बात करें तो गत sunday को हुए 20-20 एशिया कप मैच में भारत की विजय सभी Indian ों का गर्व बढ़ाने का कारण बनी.
नवरात्रि पर्व मिलकर आराधना करने और सद्भाव बढ़ाने का माध्यम : Chief Minister
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि नवरात्रि पर्व हमें एक साथ मिलकर आराधना करने, मेलजोल और सद्भाव बढ़ाने का माध्यम बनता है. यह पावन पर्व शक्ति-आराधना का पर्व है. यह अवसर इतिहास के गौरवशाली अध्याय का स्मरण करवाता है. नवरात्रि पर्व में मां जगदम्बा, भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप और देवी-देवताओं के रूप में हमारे कलाकार उत्साह और श्रद्धा का परिचय देते हैं. ऐसी अनुभूति होती है कि माँ भवानी साक्षात हमारे बीच आ गई हैं. उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व भगवान श्रीराम की असुरों पर विजय के साथ माँ जगदम्बा द्वारा महिषासुर का वध करने के उल्लास का प्रतीक भी है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि भोजपाल गरबा महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है. यहां नागरिकों और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. Chief Minister डॉ. यादव ने पदाधिकारी और गरबा महोत्सव के संयोजक सुनील यादव के साथ अन्य पदाधिकारियों को गरबा महोत्सव को अभिनव स्वरूप देने की बधाई दी और सराहना की. कार्यक्रम में Chief Minister डॉ. यादव का प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निर्वहन के लिए अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम में संयोजक सुनील यादव, रविंद्र यति, विकास विरानी, अमन यादव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. गरबा महोत्सव के आखिरी दिन विशाल जनसमूह और कलाकार दल ने गरबा की आकर्षक प्रस्तुति दी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पार्षद से लेकर मुख्यम़ंत्री तक बने भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल हुए भावुक
दिल्ली के विकास और पार्टी के सुशासन में वीके मल्होत्रा का योगदान अविस्मरणीय : पीएम मोदी
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में एसआईटी ने उठाए सख्त कदम, प्रमुख लोगों से पूछताछ जारी
तिलक वर्मा ने बचपन के कोच को दिया श्रेय, बोले- जब कोई नहीं जानता था, तब उनका साथ मिला
मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं, जिन्हें पुलिस ने बरेली में हुए बवाल का ज़िम्मेदार बताया